मध्य प्रदेश में साल 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा और राज्य मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सभी राजनीतिक नियुक्तियों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। इस मुलाकात के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में रिक्त मंत्री पदों को भरने की चर्चाएं भी तेज हो गई है।दरअसल, राज्य में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सौजन्य भेंट की और इस अवसर पर प्रदेश में विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया।