छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सिलेंडर ब्लास्ट होने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में 19 अगस्त को ड्राइवर परवेज अंसारी ट्रक (क्रमांक-सीजी 13 एडी 4199) में माल लेकर स्केनिया स्टील एंड पावर लिमिटेड पहुंचा। शाम को करीब 4 बजे वो माल अनलोड कर बाहर निकल रहा था, तभी उसे गैस सिलेंडर में लीकेज की बदबू आई।

खाना पकाने के लिए ट्रक में रखे 5 किलो के छोटे गैस सिलेंडर में लीकेज को देख परवेज ने जल्दी से उसे नीचे फेंक दिया। लेकिन सिलेंडर ट्रक के पहिये के पास जाकर गिर गया। किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर वो उसे साइड करने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे चालक परवेज का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। कुछ देर में एंबुलेंस पहुंचने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने 11 दिनों तक बहुत कोशिश की, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे रायपुर रेफर कर दिया। 30 अगस्त को आनन-फानन में एम्बुलेंस से परवेज को रायपुर लाया ही जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।