नई दिल्ली में शनिवार दोपहर संसद भवन की न्यू बिल्डिंग में आग की खबर के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि आग बहुत छोटी सी थी। संसद भवन में खड़ी रहने वाली दमकल की गाड़ी से उसे तुरंत बुझा दिया गया। पुलिस के मुताबिक आग धूल रोकने के लिए लगाई गई कपड़े की जाली में लगी थी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 12.35 बजे सूचना मिली कि संसद भवन की न्यू बिल्डिंग में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फौरन दमकल की पांच गाड़ियों का रवाना किया गया। पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग बहुत छोटी सी थी। उसे तुरंत ही बुझा लिया गया। 1.10 बजे वहां भेजी गई गाड़ियों ने वापसी की। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।