दिल्ली कैंट से राजौरी गार्डन के बीच लगा भीषण जाम रेंग रही गाड़ियां
नई दिल्ली । दिल्ली कैंट से राजौरी गार्डन के बीच सुबह भीषण जाम की समस्या देखने को मिली। सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन देखी जा रही है। जाम लगने से गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। इससे सुबह समय से ऑफिस पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक कर्मी यातायात सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे काम के कारण आनंद पर्वत से लिबर्टी सिनेमा की ओर जाने वाले कैरिजवे में रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है। वहीं उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक क्लस्टर बस के खराब हो जाने के कारण नवादा से उत्तम नगर की ओर जाने वाले मार्ग में नजफगढ़ रोड पर यातायात प्रभावित है। ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग कई साल से राठीवास मोड़ पर अंडरपास की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। बुधवार सुबह 11 बजे तीन गांवों के लोगों ने हाईवे के पास पंचायत की। इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया। वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए बिलासपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। अभी समझाने का दौर जारी है। पुलिस बल तैनात किया गया है।