दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन मेट्रो भवन के संचालन नियंत्रण कक्ष से किया जाएगा। इसके जरिये फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर परिचालन के हर पल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।खास बात यह है कि तीनों कॉरिडोर पर चालक रहित मेट्रो चलाई जाएंगी। मानवीय हस्तक्षेप के बगैर मेट्रो के परिचालन में इस नियंत्रण कक्ष की बेहद अहम भूमिका होगी। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीन कॉरिडोर पर 61 किलोमीटर से अधिक के दायरे में निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें आरके आश्रम-जनकपुरी , तुगलकाबाद-एयरोसिटी और मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सफर का मौका देने के लिए तीनों कॉरिडोर पर चालक रहित मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है।