राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में लगातार बढ़ रहे गर्माहट के एहसास के बीच आज मंगलवार शाम मौसम का मिजाज बदल सकता है। दिन में भी धूप खिलने के साथ-साथ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

देर शाम 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी हो सकती है। आज का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है।

आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग मानें तो वैसे अब राहत का दौर खत्म हो चुका है। आने वाले दिनों में दिन का ही नहीं, सुबह का तापमान भी तेजी से बढ़ेगा। आसमान साफ रहने से तेज धूप भी परेशान करेगी।

दूसरी तरफ हवा में धूल कणों से हाल फिलहाल दिल्ली का प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में ही चल रहा है। सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है।

दिल्ली में साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को साल का सबसे गर्म दिन रहा, जो अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ रिकॉर्ड किया गया। यह मौसमी औसत से दो डिग्री अधिक है। पिछला रिकॉर्ड 27 अप्रैल को दर्ज किया गया था, जब पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।