नरसिंहगढ़ पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता  3 लाख 75 हजार कीमत की चोरी गई 08 मोटर सायकल बरामद.आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान कबूली चोरियां अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए देते थे चोरी की वारदात को अंजाम थाना क्षेत्र नरसिंहगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में रेकी कर उड़ा देते थे मोटरसाइकल

रसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में आखिरकार बाइक चोरों के एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है नरसिंहगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी हो रही मोटरसाइकिल का सुराग लगाना प्रारंभ किया ही था की पुलिस टीम को एक बड़ी मुखबिरी हाथ लगी। फरियादी की सूचना पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 149/2025 धारा 331(4), 305(A)BNS, अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 303(2) BNS, अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 303(2) BNS, एवं अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 303(2) BNS के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी श्री उपेंद्रसिंह भाटी (नरसिंहगढ़ अनुभाग) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक एस.एस.चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने शांतिधाम मार्ग से आरोपीयो को चोरी की हुई स्कूटी के साथ पकड़ा और चोरी गई मोटर सायकलो को शीघ्र बरामद किया, जिससे चोरीयो का पर्दाफाश हुआ  विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल संज्ञान लिया गया और आरोपी की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 22 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई स्कूटी लेकर तीन व्यक्ति शांतिधाम मार्ग से आ रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर वाहन चेकिंग लगायी तीनो व्यक्तियो को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में आरोपीयो ने बताया कि उन्होंने गांव सलाय में घर के अंदर से स्कूटी MP39JD2060 चोरी की थी ।गिरफ्तार आरोपी 1. शैतान पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी बनियाटोडी थाना मकसूदनगढ़ जिला गुना आपराधिक रिकॉर्ड

1. थाना नरसिंहगढ़ 82/25 303(2) बीएनएस
2. थाना नरसिंहगढ़ अपराध क्रमांक 149/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस
3. थाना नरसिंहगढ अपराध क्रमांक 150/25 धारा 303(2) बीएनएस
4. थाना नरसिंहगढ अपराध क्रमांक 155/25 धारा 303(2) बीएनएस 5. थाना नरसिंहगढ़ इस्तगासा क० 01/2025 धारा 35 (1) ई बीएनएसएस, 303 (2) बीएनएस 6. थाना नरसिंहगढ़ इस्तगासा क० 2/25 धारा 35 (1)ई बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस आरोपीः-2. पहलवान पिता रामनाथ सिंह उम्र 22 साल निवासी मउ थाना मकसूदनगढ जिला गुना  आपराधिक रिकॉर्ड 1. थाना नरसिंहगढ़ 82/25 303(2) बीएनएस
2. थाना नरसिंहगढ़ अपराध क्रमांक 149/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस
3. थाना नरसिंहगढ अपराध क्रमांक 150/25 धारा 303(2) बीएनएस
4. थाना नरसिंहगढ अपराध क्रमांक 155/25 धारा 303(2) बीएनएस 5. थाना नरसिंहगढ़ इस्तगासा क० 01/2025 धारा 35 (1) ई बीएनएसएस, 303 (2) बीएनएस 6. थाना नरसिंहगढ़ इस्तगासा क० 2/25 धारा 35 (1)ई बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस
7. थाना चाचौड़ा अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 343, 366, 367, 506 भादवि आरोपीः 3. अरूण भील पिता सूरज सिंह भील उम्र 22 साल निवासी जामुनकापुरा थाना मलावर जिला राजगढ आपराधिक रिकॉर्ड: 1. थाना नरसिंहगढ़ 82/25 303(2) बीएनएस
2. थाना नरसिंहगढ़ अपराध क्रमांक 149/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस
3. थाना नरसिंहगढ अपराध क्रमांक 150/25 धारा 303(2) बीएनएस
4. थाना नरसिंहगढ अपराध क्रमांक 155/25 धारा 303(2) बीएनएस 5. थाना नरसिंहगढ़ इस्तगासा क० 01/2025 धारा 35 (1) ई बीएनएसएस, 303 (2) बीएनएस 6. थाना नरसिंहगढ़ इस्तगासा क० 2/25 धारा 35 (1)ई बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस आरोपी गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है एवं पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु निवेदन किया गया है आरोपी गणों से और भी कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है।  सूची जप्त वाहन: थाना नरसिंहगढ
1. मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर काले रंग की लाल पटटै वाली बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की, कीमती 30000/-रू 2. एक्टिवा स्कूटी ग्रे कलर की जिसका रजि० नंबर एमपी 39-जेडडी-2060 कीमती 40000/रू 3. मोटर सायकल एचएफ डीलक्स काले रंग की लाल पटटे वाली कीमती 60000/-रू 4. मोटर सायकल पेशन प्रो काले रंग की नीले पटटे वाली रजिस्टेशन नंबर एमपी39-एमके-1622 कीमती 50000/-रू 5. मोटर सायकल लीवो विना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट जिसका चैचिस नंबर एमई 4 जेसी 71 एएमकेजीओ 48966 कीमती करीबन 50 हजार रूपए 6. एक मौटर सायकल एचएफ डीलक्स नीले पटटे वाली काले रंग की विना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की जिसका चैचिस नंबर एमबीएलएचए11ईडब्लूसी 9 एम42385 कीमती करीब 45 हजार रूपये 7. मोटर सायकल होंडा साईन विना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट जिसका चैचिस नंबर एमई 4 जेसी 6.54 एफएच 7124989 कीमती करीबन 60 हजार रूपए 8. एक मौटर सायकल एचएफ डीलक्स लाल पटटे वाली विना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की जिसका चैचिस नंबर एमबीएलएचएडब्लू 060 के 9 बी04495 कीमती करीब 40 हजार रूपये कुल जप्त वाहन 1 स्कूटी 7 मौटर सायकल कुल 8 कुल कीमती 3,75,000/-रू विशेष योगदान
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ एस.एस.चौहान, उनि किरकिट्टा, सउनि अमृतलाल,सउनि मनोहर साहू,प्रआर वीरेंद्र, प्रआर रूपराम, प्रआर दीपक, आर सुनील मीणा, आर धर्मेन्द्र रघुवंशी, आर राघवेन्द्र और आर विकास और साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।